(Panipat News) पानीपत। आई बी पीजी कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्सद्वितीय वर्ष तथा एम ए इंग्लिश प्रीवियस के विद्यार्थियों के लिए आरके नारायणद्वारा रचित द गाइड विषय पर फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियोंने फिल्म के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम पर आधारित विषय द गाइड के बारे में जानकारीअर्जित की। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने छात्रों कोसंबोधित करते हुए कहा, “ऑडियो विज़ुअल एड्स शिक्षा की एक प्रभावशालीपद्धति है, जो छात्रों को श्रवण और दृश्य दोनों रूपों में सीखने का अवसर देतीहै। इससे न केवल समझ बेहतर होती है, बल्कि जानकारीलंबे समय तक स्मृति में रहती है।
” विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने कहा कि मनोरंजनके द्वारा पाठ्यक्रम आधारित ज्ञान प्राप्त करने का यह एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों कोसंबोधित करते हुए कहा कि जब हम साहित्य को किताबों के अलावा ऑडियो व विजुअल माध्यमसे देखते व सुनते हैं तो उसे विषय में हम पारंगत हो जाते हैं। अंग्रेजी विभागसमय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां करवाता रहता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यशिक्षा को ऑडियो विजुअल एड्स के माध्यम से रुचिकर बनाना था। कार्यक्रम का आयोजन सुश्रीप्रिया बरेजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से डॉ. स्वाती पुनिया, डॉ.नेहा पूनिया, डॉ. मधु शर्मा, डॉ विनय वाधवा, सोनल, प्रिया सदाना और राहुल भी मौजूद रहे।
Chandigarh News : लायंस क्लब द्वारा जिले में प्रथम आने वाली समृति वर्मा को किया सम्मानित