Panipat News : श्री राधा कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया

0
124
The festival of Gopashtami was celebrated with devotion in Shri Radha Krishna Gaushala.
  • गऊ माता में तैतीस करोड़ देवी देवता का वास : हरपाल ढांडा
  • गोपाष्टमी पर श्रद्वालूओं ने गऊ माता को लगाया छप्पन भोग, बांटा लंगर

(Panipat News) पानीपत। बरसत रोड स्थित श्री राधा कृष्ण गौशाला में आज गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसमें गौ माता के लिए 56 भोग लगाकर गौ माता की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। समारोह में भारी संख्या में गौ भक्तों ने पहुंचकर गौ माता को भोग लगाया। मुख्यअतिथि शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा गऊ माता को भोग लगाकर आरती उतारी। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीराम दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा रहे। अतिथियों का गौशाला के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि हरपाल ढांडा ने कहा कि गऊ माता में तैतीस करोड़ देवी देवताओं का वास है।

इसलिए हमें गऊ माता की सेवा करनी चाहिए। गऊ माता की सेवा करने से हमारे परिवार व व्यापार में खुशहाली आती है। वहीं आजाद हिन्द फौज के प्रदेशाध्यक्ष रोहित गौतम ने कहा कि गौसेवा ऐसी सेवा है जिसे करने के लिए भगवान श्री कृष्ण को धरती पर उतरना पड़ा था। वहीं भीम सचदेवा ने कहा कि गौ माता की सेवा करने से मानव के छोटे-मोटे रोग स्वत: ही दूर हो जाते हैं और कारोबार में भी उन्नति होती है। श्री राधा कृष्ण गौशाला के प्रधान राजीव जैन ने गौशाला में सहयोग करने पर सभी दानदाताओं एवं सहयोगियों का आभार जताया। वहीं गोपाष्टमी के पर्व पर बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं डिस्पेंसरी में लगायें गये कैप में डाक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां उपलब्ध करवाई।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण गौशाला के सदस्य अरूण मलिक, वीरेंद्र शर्मा विक्की, दिनेश खुराना, अनिल जैन ,संजीव जैन, फ्लाइंग क्लब के प्रधान नीतिन अरोड़ा, मानव गिरधर, मनोज जैन, संजय जैन, गुलशन कटारिया, सचिन जैन, सुनील चोपड़ा, अमर मिगलानी, अतुल कंसल, सोनू सैन व मदन आजाद आदि ने गौ माता को छप्पन भोग लगाया। कार्यक्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : Panipat News : रक्तदान शिविर का आयोजन