श्री राधा कृष्ण गौशाला में श्रद्धा पूर्वक मनाया गोपाष्टमी का पर्व 

0
356
Panipat News/The festival of Gopashtami celebrated with reverence in Shri Radha Krishna Gaushala
Panipat News/The festival of Gopashtami celebrated with reverence in Shri Radha Krishna Gaushala
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बरसत रोड स्थित श्री राधा कृष्ण गौशाला में आज गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक दंडी स्वामी श्री विमल देव आदि बद्री के सानिध्य में मनाया गया। जिसमें गौ माता के लिए 56 प्रकार के भोग लगाकर गौ माता की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। समारोह में भारी संख्या में गौ भक्तों ने पहुंचकर गौ माता को भोग लगाया। जिसमें फ्लाइंग क्लब की टीम का सराहनीय सहयोग रहा। श्री राम दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा ने कहा कि गौशाला ऐसी सेवा है जिस सेवा को करने के लिए भगवान श्री कृष्ण को धरती पर उतरना पड़ा था।

गौ माता की सेवा अवश्य करनी चाहिए

गौ माता की सेवा करने से मानव के छोटे-मोटे रोग स्वत: ही दूर हो जाते हैं और कारोबार में भी उन्नति होती है इसलिए हम सबको गौ माता की सेवा अवश्य करनी चाहिए। उन्होने बताया कि गौ माता में 33 हजार करोड़ देवी-देवता वास करते है। आओ हम सब आज गोपाष्टमी के पर्व पर गौ माता की सेवा करने का संकल्प लें। श्री राधा कृष्ण गौशाला के प्रधान राजीव जैन ने कहा कि गौ शाला के निर्माण के साथ-साथ राधा कृष्ण मंदिर व डिस्पेंसरी का भी प्रबंध किया गया है। जिसका क्षेत्रीय लोग उसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर प्रशासन उनका सहयोग करें तो गौशाला का और भी अधिक विस्तार किया जा सकता है। गोपाष्टमी के पर्व पर बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण गौशाला के सदस्य वीरेंद्र शर्मा विक्की, दिनेश खुराना, अनिल जैन ,राजेंद्र शर्मा, फ्लाइंग क्लब के लक्की अरोड़ा, गुलशन कटारिया, कृष्ण अरोड़ा, रामप्रकाश, अरुण मलिक, सुभाष चोपड़ा, प्रदीप, जितेंद्र आदि ने दो गौ माता को छप्पन भोग लगाया। वही सुबह से ही कढ़ी चावल का प्रसाद भी श्रद्धालुओं को बांटा गया। उधर डाक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां उपलब्ध करवाई।