लगातार खुलती जा रही है भाजपा-जजपा सरकार के झूठे दावों और वादों की पोल : पंवार

0
181
Panipat News/The false claims and promises of the BJP-JJP government are continuously being exposed: Panwar
Panipat News/The false claims and promises of the BJP-JJP government are continuously being exposed: Panwar
  • जनसम्पर्क अभियान के तहत पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का घर घर जाकर किया प्रचार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनसम्पर्क अभियान चलाया। नेता राहुल गांधी की सोच को जन जन के बीच पहुंचने के लिए पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 24 काबड़ी रोड़ स्थित अर्जुन नगर में स्थानीय निवासी सरदार मलकीत सिंह, मंगल सिंह व रामदत्त पाल ने अपने अपने निवास पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उपस्थित कॉलोनीवासियों को सम्बोधित करते हुए ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार के द्वारा जनता से किए वायदों पर खरा नहीं उतर रही है। सभी वायदे खोखले साबित हो रहे है।

सरकार में आज भ्रष्टाचार चरम पर

भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करने वालों की सरकार में आज भ्रष्टाचार चरम पर है। पंवार ने कहा कि प्रदेश की भाजपा -जजपा सरकार के झूठे दावों ओर वायदों की पोल लगातार खुलती जा रही है। उपस्थित सभी कॉलोनीवासियों ने ओमवीर सिंह पंवार को कंधे से कंधा मिलाकर चलने व साथ देने का आश्वासन दिया। इस अवसर सरदार मलकीत सिंह, मंगत सिंह, रामदत्त पाल, सरदार मंगल सिंह, मनोज पाल, अमर सिंह पाल, शिवकुमार पाल, कुलवंत सिंह, सुरेश पाल, हरदयाल सिंह कमलजीत सिंह, परमजीत सिंह, कुदाराम पाल, बिट्टू पाल, प्रवीण पाल, मनमोहन सिंह, भूपिंदर सिंह, अंकुश पाल, अनिल शर्मा, प्यारा टेलर, राकेश कुमार, डॉ सुभाष चौहान आदि मुख्यरुप से कॉलोनीवासी मौजूद रहे।