Panipat News : संपदा अधिकारी ने लिया कठोर संज्ञान कब्जा हटाने और तत्काल फेंसिंग के दिये आदेश

0
76
The estate officer took strict cognizance and ordered immediate removal of encroachment and fencing
  • शिकायतकर्ता जोगेंद्र स्वामी ने कहा कि अधिकारियों की मिली भगत से ही हो रहे हैं अवैध कब्जे

(Panipat News) पानीपत। जीटी रोड सेक्टर 25 पार्ट 1 पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की लगभग चार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर संपदा अधिकारी विजय राठी द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया। उन्होंने अवैध कब्जे को हटाने के आदेश देते हुए कार्यकारी अभियंता एचएसबीपी और कार्यकारी अभियंता बागवानी को निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से ग्रीन बेल्ट और उसके साथ लगती डिस्पेंसरी की जगह को बाड और पेड़ पौधे लगा कर इस जगह को कब्जा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा, जिसमें कल तक एचएसवीपी की जगह को कब्जा मुक्त करने की बात कही।

शिकायतकर्ता जोगिंदर स्वामी ने कहा कि हुडा विभाग की अधिकतर जमीन पर विभाग द्वारा ही कब्जे करवाए गए हैं, जो कब्जा धारी के साथ मिली भगत कब्ज करवाते हैं और बाद में वे लोग कोर्ट से स्टे ले लेते हैं और विभाग कानूनी लड़ाई से किनारा कर लेता है। उन्होंने कई जगहों पर हुडा विभाग में सक्रिय दलाल अधिकारियों के लिए किराया वसूली का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सेक्टर 6 में भी ग्रीन बेल्ट पर कब्जे के मामले में हाई कोर्ट के स्टेटस को के बावजूद गलत तरीके से निर्माण कार्य करने की शिकायत विभाग को दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की इसी प्रकार उनके द्वारा टोल प्लाजा के साथ हुडा विभाग द्वारा अधिगृहीत जमीन पर कमर्शियल गतिविधियां चल रही है, जिस पर लोगों का कहना है कि हुडा विभाग के अधिकारी यहां से किराया वसूली कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित के लिए प्रयोग होने वाली ग्रीन बेल्ट पार्क आदि पर कब्जा करने वाले लोगों को देशद्रोही घोषित किया जाना चाहिए। क्योंकि जहां पेड़ पौधे लगने चाहिए थे, जिससे ऑक्सीजन का स्रोत पैदा होता है वहां पर भूमाफिया कंक्रीट के महल बना रहे हैं और यह सब अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।

 

 

यह भी पढ़ें : Panipat News : हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला पानीपत द्वारा स्काउट कैंप का आयोजन