आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। द डिज़ाइन फ़ैक्ट्री की ओर से आयोजित एक्जीबीशन कम सेल के दूसरे दिन सब को रोशनी फ़ाउंडेशन की प्रधान आरती सिंगला ने रिबन काट कर उद्घाटन किया। यह जानकारी देते हुए द डिज़ाइनर फ़ैक्ट्री की मालिक पूनम दत्ता ने बताया कि यह सेल तीन दिन के लिए है जो एक अप्रैल तक चलेगी। आरती सिंगला ने बताया कि उन्हें इस एक्जीबीशन में आकर बहुत अच्छा लगा। यहाँ एक ही छत के नीचे हर तरह के सूट बड़ी किफ़ायती दरों पर मिल रहे हैं। वह पहली बार यहां पर आई हैं। आरती ने पूनम को अपनी शुभकामनाएँ भीं दीं। इस अवसर पर कंचन सागर, क्षिप्रा जिन्दल, पिंकी, उपासना मल्होत्रा, नितिन दत्ता आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पीसीसी एकेडमी में समय का सदुपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन
यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं