Panipat News/The department invited applications for the award of Bhima
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप सिंह रेढु ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडिय़ों को वर्ष 2021-2022 तथा 2022 – 2023 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर भीम अवार्ड प्रदान करने को लेकर विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के संबंधित खिलाड़ी विभागिय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडाटहरियाणाडाटजीओवीडाटइन से अपने आवेदन पत्र डाउन लोड करके अपने मूल खेल प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र आधार कार्ड,बैंक पास बुक,पैनकार्ड की प्रति आवेदन पत्र के साथ लगाकर जिला खेल कार्यालय शिवाजी स्टेडियम में 28 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।