Aaj Samaj (आज समाज),Lecturer Welfare Association,पानीपत : बुधवार को रामफल सहरावत चेयरमैन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षता में डॉक्टर रविंद्र डिकाडला की रहनुमाई में शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार कंवर पाल गुर्जर के साथ मीटिंग की। विक्रम बेनीवाल राज्य वित्त सचिव ने स्थानांतरण नीति के बारे में अपने पहलु रखे। जिसमें मुख्य रुप से 5 वर्ष का ठहराव, जिले को प्राथमिकता, म्यूचुअल स्थानांतरण, एनीव्हेयर में मेवात में 10000, हिंदी व विज्ञान में 8 पीरियड, मेडिकल में गणित में 10 पीरियड, हाई स्कूल में 9 और 10वीं कक्षाओं को पढ़ाने के लिए प्राध्यापकों का स्थानांतरण, विद्यार्थी विद्यालय चार्ज न लगाने बारे महावीर सिंह महासचिव ने अपनी बात रखी, जिस पर सहमति बनी। पदनाम पदोन्नति अनुपात, शारीरिक शिक्षा पीजीटी एईओ के पद पर, आगे 5500 सीरियल नंबर तक पदोन्नति, एलटीसी, एसीपी मामले, पुरानी पेंशन आदि मांग रखी। इस अवसर पर यश वर्धन समिति मुस्कान लक्षिता सुरेश मुकेश प्रियंका नरेंद्र शर्मा दीपेंद्र भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन
यह भी पढ़ें : Bomb Hoax In DPS: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप