आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हनुमान जन्मोत्सव 2023 के लिए सोमवार को दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। पानीपत की 36 बिरादरीयों के प्रतिनिधियों ने जगन्नाथ मंदिर में साथ रहकर पानीपत को एक सूत्र में बांधने का निर्णय लिया। हनुमान जन्मोत्सव समिति के 36 बिरादरी संयोजक मेघराज गुप्ता के नेतृत्व में सतबीर गोयल की अगुवाई में 36 बिरादरी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी बिरादरी की ओर से प्राण रत्नाकर एवं बसंत की तरफ से आग्रह किया गया कि हनुमान जी रथ पर बाल्मीकि रामायण को भी स्थापित किया जाए। आदर पूर्वक बाल्मीकि रामायण को अपने सिर पर लाकर हनुमान जी के रथ पर विराजमान किया जाए। उक्त आग्रह का सभी 36 बिरादरी उन्हें जोरदार करतल ध्वनि से स्वागत किया। गुज्जर बिरादरी के प्रतिनिधि, लैय्या बिरादरी के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव एक ऐसा उत्सव है जब सब एक मंच पर होंगे। जब सारी भाई बिरादरी एक साथ बैठती है तो जीवन का उल्लास ही कुछ और होता है। हनुमान जन्मोत्सव का दिन इस उल्लास को अनुभव करने का दिवस है। इस अवसर पर सभी बिरादरी व समाज के प्रधान मौजूद रहे।