मनाना गांव की बेटी आर्ट सीखने के लिए ना स्कूल गई ना कॉलेज लेकिन बन गई निपुण आर्टिस्ट

0
181
Panipat News/The daughter of Manana village neither went to school nor college to learn art but became an accomplished artist
Panipat News/The daughter of Manana village neither went to school nor college to learn art but became an accomplished artist
  • गूगल कोई खराब ऐप नहीं है अगर सही प्रयोग किया जाए तो हर कोई बना सकता है इसके माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल : संजना
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : मोबाइल पर गूगल ऐप कोई खराब चीज नहीं है, क्योंकि इसका अगर सही प्रयोग किया जाए तो यह अच्छी है अगर गलत तरह से प्रयोग किया जाए तो ही खराब है। बिना स्कूल और कॉलेज जाए मनाना गांव की बेटी संजना गूगल से ही आर्ट की कला सीखकर हाथ से अच्छी-अच्छी तस्वीरें बना देती है और अब उनकी इच्छा है कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट करें। संजना ने बताया कि वह पॉलीटिकल ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है और कोरोना काल के चलते जब सब कुछ लॉकडाउन था तो उसने गूगल पर ही इस आर्ट कला को सीखा।

 

 

Panipat News/The daughter of Manana village neither went to school nor college to learn art but became an accomplished artist
Panipat News/The daughter of Manana village neither went to school nor college to learn art but became an accomplished artist

एक या 2 घंटे के बीच में अच्छे से अच्छी तस्वीर बना लेती है संजना

उसने बताया कि वह धीरे-धीरे प्रैक्टिस करती रही और अब वह फोटो के हिसाब से स्केच और पेंसिल के माध्यम से ही मात्र आधे घंटे से एक या 2 घंटे के बीच में अच्छे से अच्छी तस्वीर बना लेती है। उसने बताया कि वैसे तो वह पॉलीटिकल ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है, लेकिन अब वह चाहती है कि वह फाइन आर्ट्स की पढ़ाई में भी निपुण हो। संजना ने बताया कि वह मिस्टर एंड मिसेज चौधरी, निशा मलिक, दीपिका पादुकोण और मशहूर यूट्यूब पर अमित भाई क्रेजी एक्स वाई जेड, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के अलावा अन्य सेलिब्रिटीज की फोटो बना चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि वह भगवान शिव, गणेश, कृष्ण, सरस्वती मां आदि देवी-देवताओं की की पेंटिंग से ही बहुत सुंदर तस्वीरें बना चुकी है।

पंजाबी टीवी शो में प्रतिभागी के रूप में चयन

संजना ने बताया कि अब उसका पंजाबी टीवी शो में प्रतिभागी के रूप में चयन हुआ है और वह आने वाले दिनों में उसमें भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करके इस प्रतियोगिता को भी जीतेगी। गौरतलब है कि संजना के पिता लकड़ी का काम करते हैं तो माता ग्रहणी हैं। साधारण परिवार की इस बेटी ने इतने अच्छे तरीके से इस कला को सीखा है की इससे अन्य बेटे और बेटियों को भी सीखना चाहिए की गूगल कोई खराब ऐप नहीं है अगर उसका सही प्रयोग किया जाए तो वह भी संजना की तरह एक अच्छी और निपुण कला में योग्य लड़की बन सकती है। कुल मिलाकर संजना आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। संजना ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनकी तस्वीर भेंट करना चाहती है, लेकिन यह कैसे संभव होगा संजना ने बताया कि अभी तो मुझे यह भी जानकारी नहीं है कि योगी और प्रधानमंत्री से किस तरह से मिला जाएगा, लेकिन उसके मन की इच्छा है कि वह उनको तस्वीर भेंट करें।