आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की क्रिकेट टीम ने गांव गढ़ी बेसिक स्थित एंसपायर स्पोर्ट्स अकेडमी की क्रिकेट टीम को 5 विकेटों से हराकर मैच जीता। एंसपायर स्पोर्ट्स अकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 53 रन बनाए। विक्टर स्कूल की टीम ने 4 ओवर शेष रहते हुए 5 विकेटों से इस मैच को जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वैभव को दिया गया। वैभव ने 22 रनों का योगदान दिया। इस मैच में अंपायर की भूमिका में कपिल देव रहे। विजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया।अकेडमी के निदेशक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। अकेडमी के निदेशक खुर्शीद अख्तर द्वारा अध्यापक बलकार सिंह को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर  समीर, निहाल व सुनील मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook