आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत: पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने गांधी जयंती के अवसर पर जिला में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि यह देश महात्मा गांधी के द्वारा दिए गए संदेशों का ऋणी है। हम सब को उनके अहिंसा के दिए हुए संदेशों को आगे बढ़ा कर सभी समस्याओं का हल करना चाहिए। हमें सभी समस्याओ को सामाजिक रुप से मिल बैठकर सुलझाना चाहिए तभी हम उनके द्वारा दिए गए संदेशों को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने अहिंसा परमो धर्म का जो संदेश आमजन को दिया इसका सीधा मतलब यही है कि हमें अपने मतभेदों को मिलजुल कर, बैठ कर दूर करना चाहिए।

 

 

Panipat News/The country is indebted to the messages given by Mahatma Gandhi: MLA Pramod Vij

 

शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले ज्ञात और अज्ञात शहीदों को भी नमन करते हुए कहा कि उन्हीं के द्वारा ये आजादी दी गई है। हमे अपने शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि हम सबको महात्मा गांधी के द्वारा दिखाए गए अहिंसा और स्वच्छता के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए और मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए कि हमारा शहर ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ हो और आसपास हमारे गंदगी ना फैले। एडीसी वीना हुड्डा व अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook