करोड़ों के टेंडर होने के बाद भी नहीं सुधरी थर्मल कालोनी की हालत

0
293
Panipat News/The condition of thermal colony did not improve even after crores of tenders
Panipat News/The condition of thermal colony did not improve even after crores of tenders
  • हल्की सी बरसात से कालोनी की सड़कें बनी तालाब : सोम प्रकाश शर्मा
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। हल्की सी बरसात ने ही थर्मल कालोनी की सभी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कालोनी में सिवरेज चौक होने के कारण पानी निकासी व्यवस्था ठप पड़ी है। बरसात होने से यहां की सड़कें व पार्क तालाब में तब्दील हो गए। एचएसईबी वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव सेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सफाई के नाम पर सिविल विभाग करोड़ों रुपए के टेंडर छोड़ता है। यहां पर टेंडर के नाम पर बड़ी धांधली चल रही है। यहां पर सफाई व्यवस्था ना के बराबर है।

 

Panipat News/The condition of thermal colony did not improve even after crores of tenders
Panipat News/The condition of thermal colony did not improve even after crores of tenders

बरसात ने थर्मल सिविल विभाग के तमाम हेराफेरी की पोल खोल दी

बरसात ने थर्मल सिविल विभाग के तमाम हेराफेरी की पोल खोल दी है। थर्मल आवासीय कालोनी में सीवरेज व्यवस्था ठप होने के कारण पानी सड़कों पर दौड़ रहा है, जिससे सड़क दिखाई नहीं देती और दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कालोनी में बरसात का पानी भरा होने के कारण बीमारी फैलने का डर भी बढ़ गया है। शर्मा ने बताया कि यदि सिविल विभाग के सभी टेंडर की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए तो कोई भी बड़ा गड़बड़झाला पकड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच