बाल महोत्सव के पांचवे दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मुकाबले

0
383
Panipat News/The competition reached an exciting turn on the fifth day of the Children's Festival
Panipat News/The competition reached an exciting turn on the fifth day of the Children's Festival
  • समूह गायन, दीया-कैंडल डेकोरेशन, क्ले मॉडलिंग में बच्चों ने बिखेरे रंग
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बाल भवन में चल रहे बाल महोत्सव के पांचवे दिन प्रतिभागी बच्चों ने समूह गायन, दीया, कैंडल डेकोरेशन, क्ले मॉडलिंग में दमखम दिखाया। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि नेक्स्ट लेवल में पहुंचने के लिए बच्चे एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। क्ले मॉडलिंग दिया कैंडल डेकोरेशन समूह गायन में जो मुकाबला अबकी बार बच्चो में देखा गया है वो पहले कभी नहीं देखा। रितु राठी ने उम्मीद जताई कि अबकी बार राज्य स्तर पर पानीपत के बच्चे दमखम साबित करेंगे।

पांचवें दिन के मुकाबलों का रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहे :

क्ले मॉडलिंग फस्ट ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान -आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत, दूसरा स्थान गीता विद्या मंदिर सब्जी मंडी पानीपत, तीसरा स्थान सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानीपत, सांत्वना पुरस्कार सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानीपत।
क्ले मॉडलिंग सेकंड ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान -चंदन बाल विकास आटा पानीपत ,दूसरा स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत, तीसरा स्थान एमआरएम मिडिल स्कूल पानीपत, सांत्वना पुरस्कार द मिलेनियम स्कूल सुशांत सिटी पानीपत।
दीया कैंडल डेकोरेशन सेकंड ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान एसडीवीएम सिटी स्कूल जीटी रोड पानीपत ,दूसरा स्थान डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल हुड्डा पानीपत, तीसरा स्थान बाल विकास स्कूल पानीपत, सांत्वना पुरस्कार सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानीपत।
ग्रुप सॉन्ग सेकंड ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान -एसडी विद्या मंदिर सिटी स्कूल पानीपत, दूसरा स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत, तीसरा स्थान द मिलेनियम स्कूल पानीपत, सांत्वना पुरस्कार डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत।
ग्रुप सॉन्ग थर्ड ग्रुप रिजल्ट
प्रथम पुरस्कार आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत, दूसरा स्थान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाटल पानीपत, तीसरा स्थान गवर्नमेंट हाई स्कूल कनाल कैंप पानीपत।
ग्रुप सॉन्ग फोर्थ ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान एसडी विद्या मंदिर स्कूल 11-12 हुड्डा पानीपत ,दूसरा स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत ,तीसरा स्थान द मिलेनियम स्कूल पानीपत, सांत्वना पुरस्कार द हेरिटेज कन्वेंट स्कूल पानीपत।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

Connect With Us: Twitter Facebook