आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के एक उद्योगपति को बदमाश ने कूरियर के जरिए जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा है। अंग्रेजी में लिखे उस पत्र में कहा गया है कि उसे 7 दिन के भीतर जीप में जान से मार देंगे। पत्र मिलने के बाद से ही उद्यमी और उसका परिवार डरा व सहमा हुआ है। पुलिस ने उद्यमी की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में संजय कॉलोनी निवासी उद्योगपति सारंग शर्मा ने बताया कि उसकी गांव महराणा में गोहाना रोड पर अंबे बोइलिस और सब्रीकाटोव्स के नाम से फैक्टरी है।
पुलिस ने सबसे पहले कूरियर नंबर को ट्रैकिंग करना शुरू किया
उसके पास 21 दिसंबर को एक कूरियर आया। उसने पार्सल खोला तो उसमें एक लेटर था, जिसमें अंग्रेजी अक्षरों में उसे जान से मारने के बारे में लिखा हुआ था। पत्र में लिखा था कि मरेगा, 7 डेज में, जीप में। पुलिस ने उक्त मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सबसे पहले कूरियर नंबर को ट्रैकिंग करना शुरू किया है। इसके अलावा उद्यमी के नजदीकियों को भी शक के दायरे में लेकर जांच शुरू की है। वहीं, उसके पास काम करने वाले कर्मचारियों व पूर्व कर्मचारियों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Weather Report : पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अनुमान, मैदानों में अभी रहेगा कोहरा
ये भी पढ़ें : Mansukh Mandaviya On Coronavirus : कोविड से निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध