Mann Ki Baat : प्रधान मंत्री मन की बात कार्यक्रम का शतकीय एपिसोड  30 अप्रैल को होगा प्रसारित 

0
317
Panipat News/The centenary episode of Prime Minister's Mann Ki Baat program will be aired on 30 April
Panipat News/The centenary episode of Prime Minister's Mann Ki Baat program will be aired on 30 April
  • विधानसभा में 100 से अधिक स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करेगी भाजपा
  • मोदी मन की बात के माध्यम से जन-जन की बात करते हैं : डॉ अर्चना गुप्ता
Aaj Samaj (आज समाज), Mann Ki Baat, पानीपत : प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वा संस्करण पूरे राज्य की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 100-100 स्थानों पर कम से कम 100-100 लोगों के साथ सुनने का निर्णय पार्टी द्वारा लिया गया है। इसलिए पानीपत की चारों विधानसभा क्षेत्रों में भी  प्रत्येक विधान सभा में 100-100 स्थानों पर कम से 100 _100 लोगों के साथ सुनना सुनिश्चित किया जाए। ये शब्द भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने चूल काना धाम मण्डल की कार्यकारिणी कि बैठक करते हुए नारायणा गांव में पंचायत समिति चेयरमैन अंकुश चोपड़ा के निवास स्थान पर कहे।

पन्ना प्रमुखों तथा पन्ना समितियों के गठन की प्रगति का ब्यौरा लिया

डॉ अर्चना गुप्ता ने बैठक में कहा की प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में समाज में हो रहे सकारात्मक नवाचारों का जिक्र करते है। विभिन्न विधाओं,, प्रकल्पों तथा समाज में योगदान देने वाली हस्तियों का जिक्र करते है। इन सबसे समाज के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो इसलिए अधिक से अधिक लोगो इस कार्यक्रम  से जोड़ने का काम करे। विदित रहे इस बार प्रधानमंत्री मन की बात का शतकीय अर्थात 100 वा संस्करण होगा जो आगमी 30 अप्रैल की प्रसारित होगा। डॉ अर्चना गुप्ता ने बैठक ने पन्ना प्रमुखों तथा पन्ना समितियों के गठन की प्रगति का ब्यौरा लिया तथा कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी निर्धारित करी।

मौजूद रहे

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा ने की मंच  का संचालन महामंत्री विकास छोकर तथा महेश शर्मा ने किया। बैठक में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक की भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय छोकर तथा जिला मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा ने संबोधित किया। आज की बैठक में भूषण नंबरदार को मंडल सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर ऋषिपाल रावल, जिला मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा राम भतेरी रावल,पीताम्बर रावल, रवि कांत शर्मा, भूषण नंबरदार,सूरज मल  गोस्वामी, प्रेम ढींढार, पवन ढिंढार, विनोद सरपंच, राजेंद्र सरपंच, राकेश बैरागी,सतवंत सिंह, सुमित छोकर, मोहन बैंस, रजनीश प्रजापत, प्रहलाद बैरागी रोहतास देहरा, सतीश वत्स, विनोद छोकर एतबार चोपड़ा, अमित चोपड़ा, रोकी छोकर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2023: प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया पर की देशवासियों के सुख व समृद्धि की कामना की

यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

Connect With Us: Twitter Facebook