पानीपत में अवैध कॉलोनी काटे जाने का नहीं रुक रहा धंधा 

0
507
Panipat News/The business of cutting illegal colony in Panipat is not stopping
Panipat News/The business of cutting illegal colony in Panipat is not stopping
  • बड़े अधिकारियों और नेताओं के संरक्षण में काटी जा रही है अवैध कॉलोनियां
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर में अवैध कॉलोनी काटे जाने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। अधिकारियों नेताओं के संरक्षण में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। यह आरोप जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने जिला योजनाकार को शिकायत देने के बाद यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि मिलन गार्डन के साथ से नोहरा रोड फाटक से पहले लगभग 8- 10 एकड़ कृषि भूमि के अंदर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचा कर कॉलोनी काटने का कार्य किया जा रहा है।

 

Panipat News/The business of cutting illegal colony in Panipat is not stopping
Panipat News/The business of cutting illegal colony in Panipat is not stopping

शीघ्र ही जिला योजनाकार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे

उन्होंने कहा कि शहर में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही है, जिसमें कुछ बड़े अधिकारी और नेताओं के चहेते कॉलोनाइजर इस प्रकार के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ नूर वाला, भैंसवाल रोड, बरसत रोड, कुटानी रोड, जाटल रोड, रिसालू रोड, बबैल रोड पर अवैध कालोनियों एवं अवैध भवनों का निर्माण जोर शोर से जारी है। उन्होंने कहा कि अगर इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो वह शीघ्र ही जिला योजनाकार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा