आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला के गांव अहर में शनिवार सुबह एक पुराने खस्ता हाल खाली पड़े मकान के अंदर बंद बोरे में एक सफाई कर्मचारी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मकान में शव होने का खुलासा मकान से आ रही दुर्गंध की वजह से हुआ। सफाई कर्मचारी दो दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। सफाई कर्मचारी की हत्या के बाद हत्यारों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के ही पुराने खाली पड़े मकान में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मतलौडा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह पहुंचाया। वहीं सीआईए और थाना पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

पत्नी ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि उरलाना चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव अहर निवासी मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति कुलदीप (45) पानीपत में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। वह 21 जुलाई को सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं आए। ज्योति व परिजनों ने कुलदीप की तलाश शुरू की। सब पानीपत पहुंचे और दूसरे सफाई कर्मचारियों से कुलदीप के बारे में पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह ड्यूटी पर नहीं आए थे। उसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और गांव के अन्य लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कुलदीप की तलाश शुरू कर दी थी।

मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले

वहीं, शनिवार सुबह कुछ अहर गांव स्थित पीएचसी के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे, तो उन्हें दुर्गंध महसूस हुई। जब वह गंदे नाले के पास स्थित एक खस्ता हाल मकान में पहुंचे तो वहां पर एक बोरा मिला, जो बंधा हुआ था। ग्रामीणों ने उसे खोला तो उसमें कुलदीप का शव मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।

भाई ने लगाया मृतक कुलदीप की पत्नी पर हत्या का आरोप

मृतक के बड़े भाई मुकेश ने अपनी शिकायत में मृतक की पत्नी, भतीजे और कई लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि आरोपी पत्नी के अपने भतीजे के साथ अवैध संबंध थे। इसके अलावा भी उसकी कई और लोगों से बोलचाल थी। करीब 10 दिन पहले कुलदीप ने उसकी पत्नी को भतीजे के साथ संदिग्ध हालत में देख लिया था। कुलदीप ने उसके साथ मारपीट की थी और भविष्य के लिए चेतावनी दी थी। मगर 3 दिन पहले फिर उसे किसी अन्य के साथ देख लिया। इसके चलते उसकी पत्नी ने अपने प्रेमियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मृतक दो बेटियों का पिता था। पुलिस ने आरोपी पत्नी व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। पहले से दर्ज गुमशुदगी के मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है।

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook