आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। चार जुलाई को पानीपत से अगवा किए गए पांच महीने के बच्चे का शव जींद की श्योराण कालोनी के पास रेलवे लाइन के साथ लगती झाड़ियों में मिला है। बच्चे का सिर गायब है। पुलिस ने मौके से सिर के बाल, हाथों के कड़े, तगड़ी व गला सड़ा हिस्सा बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागिरक अस्पताल में रखा गया है। पानीपत से चार दिन पहले पांच माह के बच्चे का अपहरण हो गया था। इस मामले में सेक्टर 29 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में जींद जिले के बिरौली निवासी चंद्रगुप्त पर अपहरण के आरोप लगे थे। पानीपत पुलिस ने चंद्रगुप्त को काबू कर लिया और पूछताछ में उसने बच्चे की हत्या की बात स्वीकार कर ली। ऐसे में पानीपत पुलिस ने जींद पुलिस की मदद से आरोपित को साथ ला कर वीरवार रात करीब 11 बजे निशानदेही करवाई।
रेलवे लाइन के साथ लगती झाड़ियों से बरामद किया शव
पुलिस ने पांच माह के मासूम के शव को श्योराण कालोनी के पीछे रेलवे लाइन के साथ लगती झाड़ियों से बरामद कर लिया है। इस दौरान जींद पुलिस से डीएसपी रोहताश व एफएसएल टीम मौजूद रहीं। जीआरपी के थाना प्रभारी स्नेहराज के अनुसार मामला पानीपत में दर्ज है, ऐसे में पानीपत पुलिस कार्रवाई कर रही है। शव को जींद के नागिरक अस्पताल में रखा गया है। शव तीन-चार दिन पुराना है, ऐसे में हो सकता है कि इसका पोस्टमार्टम भी पीजीआई रोहतक में हो। बहराल पानीपत पुलिस का इंतजार किया जा रह है। पानीपत पुलिस के आने के बाद पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी। जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार जींद में सिर्फ शव मिलने की कार्रवाई की जा रही है।