आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गीता महोत्सव के अंतिम दिन शोभा यात्रा से पूर्व स्थानीय देवी मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि गीता में सबसे बड़ा संदेश कर्मयोगी है। इसलिए हम सबको कर्मयोगी बनना चाहिए और हम सबको अपने गुरूजनों का पालन करना चाहिए यही हमारी जीवन की सफलता का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में उपायुक्त सुशील सारवान व विभिन्न समाजसेवियों ने विधायक प्रमोद विज को जिला प्रशासन की ओर से चद्ïदर व पटका पहनाकर स्वागत किया।
विधायम विज ने श्री गीता की पुस्तक को अपने सिर पर धारण कर रथ पर स्थापित किया
जीओ गीता की ओर से एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेन्द्र ढूल, सीटीएम राजेश सोनी, डीआईपीआरओ कुलदीप बांगड़, एआईपीआरओ दीपक पाराशर, समाजसेवी सूरज दूरेजा, राजू शर्मा, पार्षद रविन्द्र भाटिया, रमेश माटा, सूनील ग्रोवर, विमल बंसल को भी पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद शोभा यात्रा में विधायम प्रमोद विज ने श्री गीता की पुस्तक को अपने सिर पर धारण कर रथ पर स्थापित किया।
आमजन को गीता और प्रसाद का वितरण किया
रथ पर ही सवार होकर विधायम प्रमोद विज और उपायुक्त सुशील सारवान ने आमजन को गीता और प्रसाद का वितरण किया। शोभा यात्रा देवी मन्दिर से शुरु होकर चौड़ा बाजार, इंसार बाजार होते हुए जीटी रोड वाया लाल बत्ती होकर आर्य कॉलेज के मैदान में पंहुची। शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ लोग बीन की स्वर लहरियों के बीच थिरकते नजर आए। स्कूली बच्चों ने भाग लेकर इस शोभा यात्रा को और भक्तिमय बना दिया।