अनोखे होंगे हनुमान जन्मोत्सव के आकर्षण

0
172
Panipat News/The attractions of Hanuman Janmotsav will be unique
Panipat News/The attractions of Hanuman Janmotsav will be unique
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत में सबसे ज्यादा आयकर देने वाला और बीपीएल कार्ड वाला व्यक्ति एक साथ एक ज्योत से भगवान जी की आरती करेंगे। 56 महिलाएं एक वेशभूषा में एक तरह की पगड़ी पहन कर एक तरह की ड्रेस पहन कर सुनीता गोयल आरती सिंगला भगवान को छप्पन भोग लगाएंगे। वहीं सबसे पहला भोग मानव सेवा समिति शिवपुरी के वेद मक्कड़ अयोध्या के रामलला मंदिर से लाकर भगवान को लगाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को जारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विकास गोयल, रमेश माटा आदि ने संयुक्त रूप से दी।

 

 

Panipat News/The attractions of Hanuman Janmotsav will be unique
Panipat News/The attractions of Hanuman Janmotsav will be unique

सभी के घरों की पवित्र रसोई से हनुमान जी के लिए मीठा प्रसाद बन कर आएगा

पानीपत के सभी राजनीतिक परिवार हनुमान जी के लिए मीठे पराठे बना कर लाएंगे। जिनमें प्रमोद विज, वीरेंद्र शाह, संजय अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, विपुल शाह, विक्रम शाह, डॉ अर्चना गुप्ता, अवनीत कौर महिपाल ढांडा, बलबीर पाल शाह, कृष्ण लाल पंवार इन सभी के घरों की पवित्र रसोई से हनुमान जी के लिए मीठा प्रसाद बन कर आएगा। ज्योतिश्वर का पवित्र जल स्वामी ज्ञानानंद महाराज एवं इलाहाबाद प्रयाग का पवित्र जल स्वामी अरुण दास महाराज लाएंगे। किन्नर समाज, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज पंचमेवा प्रसाद जनता को वितरित करेगा।

नोटों की बारिश पचरंगा बाजार में करेंगे

पानीपत जिले के अति प्राचीन, मंदिर चुलकाना धाम श्याम मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, श्री देवी मंदिर, श्री दिगंबर जैन मंदिर अनोखे ढंग से नगर यात्रा पर निकले स्वयंभू प्रकट ईश्वर महाराज का अभिवादन अभिनंदन करेंगे। श्री श्याम रस सेवा समिति के अमित गुप्ता, संजय बंसल, अति प्राचीन एवं भजन लक्ष्मी जी वारो आज प्रभु घर आए हैं पंक्ति को चरितार्थ करते हुए लक्ष्मी जी के नोटों की बारिश पचरंगा बाजार में करेंगे।