आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बिहौली गांव स्थित ब्रह्माकुमारीज के उप सेवाकेंद्र का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। केक भी काटा गया। इस मौके पर गांव व आसपास के नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों एवं पार्षदों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज के बापौली सेवाकेंद्र संचालिका बीके ललिता बहन पहुंची। उन्होंने सभा में उपस्थित नव निर्वाचित पंच सरपंचों एवं पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने आपको चुनकर जिस पद पर बिठाया है यह बहुत जिम्मेवारी वाला है। इसलिए अब आपका हर कदम जन कल्याण के लिए ही उठना चाहिए।
जो कर्म मैं करूंगा मुझे देख और भी ऐसा ही करेंगे
उन्होंने कहा कि अगर हम समाज में श्रेष्ठ परिवर्तन लाना चाहते हैं तो एक स्लोगन सदा याद रखना कि जो कर्म मैं करूंगा मुझे देख और भी ऐसा ही करेंगे। हमें पहले खुद को बदल कर फिर यह जग बदलना है। बिहौली उप सेवाकेंद्र संचालिका बीके पूनम बहन ने कहा कि एक आध्यात्मिक व्यक्ति की निर्णय शक्ति बहुत श्रेष्ठ होती है। इसलिए हमें आध्यात्मिकता से जुड़े रहना चाहिए, ताकि हम जनकल्याण हेतु अच्छे निर्णय ले सके। पानीपत से पहुंची बीके ममता बहन ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त किया और साथ ही राजयोग मेडिटेशन द्वारा कुछ पल शांति की अनुभूति भी कराई।
मेडिटेशन का अभ्यास करें तो बहुत सी अलौकिक शक्तियां हमारे अंदर आती हैं
बीके अरुनिता ने यह बताया कि अगर हम निरंतर मेडिटेशन का अभ्यास करें तो बहुत सी अलौकिक शक्तियां हमारे अंदर आनी शुरू हो जाती हैं। इसलिए रोज सुबह उठते ही 15 मिनट अपने आपको देनी चाहिए। बीके छवि ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी पंच सरपंचों व पार्षदों को पटके पहनाए गए और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्माभोजन भी स्वीकार किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद ज्योति शर्मा, पार्षद दयाराम बापौली से, बिहौली सरपंच संदीप, जौरासी गांव सरपंच धर्मपाल, पसीना के सरपंच रणवीर व अनेकानेक पंच भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये