- मेले में विभागों के अधिकारियों ने दी विभिन्न योजनाओं की जानकारियां
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में मंगलवार को सरकार की नई पहल के तहत चौथे मेले का आयोजन किया गया। मेले में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत मुहैया कराये जाने वाले ऋण इत्यादि के बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारी द्वारा विस्तार से बताया गया। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों के जीवन को सुखद व समृद्ध बनाना है।
महिलाओं ने अलग-अलग योजनाओं के बारे में जानकारियां ली
सरकार की इस नई पहल के तहत जो लोग अपना निजी व्यवसाय करना चाहते हैं, उन्हें विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जाता है ताकि वे अपने जीवन स्तर को बदल सकें। मेले में विभिन्न गांवों से पधारे पुरुष और महिलाओं ने अलग-अलग योजनाओं के बारे में जानकारियां ली। मेले में मुख्य रूप से ग्रामीण विकास विभाग, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा डेयरी विभाग, हरियाणा कौशल रोजगार निगम, विकास एवं पंचायत विभाग, मत्स्य पालन विभाग, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, मत्स्य विभाग, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की ओर से योजनाओं के बारे में स्टॉल लगा कर बताया गया।
यह भी पढ़ें –Film Pathaan: विवादों के बीच अब इस वजह से सुर्खियां बटोर रही शाहरुख-दीपिका की ‘पठान’
यह भी पढ़ें –Actress Urfi Javed : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को दी जान से मारने की धमकी