Ban On Wheat Coming From UP : यूपी से आने वाले गेहूं पर प्रशासन ने दूसरे दिन भी लगाई रोक

0
288
Panipat News/The administration imposed a ban on wheat coming from UP for the second day as well.
हरियाणा में यूपी के गेहूं आने पर रोक लगाए जाने से नाराज यूपी के किसान यमुना पुल पर धरना देते हुए।
  • यूपी के किसानों ने यमुना पुल पर दिया धरना, वाहनों की लगी लम्बी कतार
  • एसडीएम समालखा ने किसानों को किया समझाने का प्रयास, किसान अपने मांगों पर अड़े रहे
Aaj Samaj, (आज समाज), Ban On Wheat Coming From UP, पानीपत : हरियाणा-यूपी बॉर्डर यमुना पुल का एसडीएम समालखा अमित कुमार ने निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार यूपी के किसानों व व्यापारियों का गेहूं हरियाणा में ना आने दिया जाए। इस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है। जिन हरियाणा के किसानों की जमीन यूपी में है वो किसान अपनी जमीन से सम्बधित कागजात व अन्य कागजात उपस्थित अधिकारियों से जांच कराकर अपनी गेहूं की फसल जा सकता है।

 

 

Panipat News/The administration imposed a ban on wheat coming from UP for the second day as well.
यूपी के किसानों को समझाते एसडीएम समालखा अमित कुमार व थाना प्रभारी महाबीर सिहं।

गेहूं से भरी ट्रैक्टर- ट्रालियां रोकर कर धरना दिया

यूपी के किसानों ने गुस्से में आकर यमुना पुल पर ही गेहूं से भरी ट्रैक्टर- ट्रालियां रोकर कर धरना दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया। एसडीएम समालखा अमित कुमार ने किसानों को समझाते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ही गेहूं पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस बारे में वो जिला उपायुक्त को अवगत कराएगें और इसके उपरांत उच्चाधिकारियों का जो आदेश होगा उसकी पालना की जाएगी।

 

 

Panipat News/The administration imposed a ban on wheat coming from UP for the second day as well.
यमुना पुल पर वाहनों की लगी लंबी कतार से लगा जाम।

ट्रैक्टर ट्रालियों की गहनता से जांच कर वापस भेजा

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को यमुना पुल पर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड कृषि विकास अधिकारी संदीप बजाज, कृषि एग्रीकल्चर, अंकुर चौहान टीम के साथ व सनौली थाना प्रभारी महावीर सिंह अपनी पुलिस टीम के सहयोग से यूपी की ओर से हरियाणा में आने वाले गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों की गहनता से जांच कर वापस भेजा। खंड कृषि विकास  अधिकारी संदीप बजाज ने बताया कि यूपी के किसानों व व्यापारियों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि अगर वह दोबारा अपने गेहूं के ट्रैक्टर ट्रालियों को हरियाणा में लाने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसे किसी भी किसान व व्यापारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।