The Accused Who Stole The Rim of The Dumper Arrested : फार्म हाउस से डंपर के रिम चोरी करने वाला आरोपी नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार

0
167
Panipat News/The Accused Who Stole The Rim of The Dumper Arrested
Panipat News/The Accused Who Stole The Rim of The Dumper Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),The Accused Who Stole The Rim of The Dumper Arrested, पानीपत : गांव बबैल खेत में बने फार्म हाउस से गत दिनों डंपर के रिम चोरी करने वाले आरोपी को थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने बीती देर रात नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजा बाबू पुत्र राजा शाह निवासी गंगाराम कॉलोनी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण ने बताया कि शनिवार की देर रात अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए स्पेशल चेकिंग अभियान “नाइट डोमिनेशन” के दौरान थाना सेक्टर 13-/17 पुलिस की टीम नूरवाला अड्डे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

 

  • वारदात में प्रयोग की ऑटो बरामद

 

गांव बबैल निवासी सुरेंद्र पुत्र महेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है

इसी दौरान गांव नूरवाला की और से एक ऑटो आया। टीम ने ऑटो को रूकवाकर चालक से पूछताछ की तो उसने घबराते हुए अपनी पहचान राजा बाबू पुत्र राजा शाह निवासी गंगाराम कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी तीन अन्य साथी महिलाओं के साथ मिलकर गत दिनों गांव बबैल खेत में बने एक फार्म हाउस से डंपर के दो रिम चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना सेक्टर 13-17 में गांव बबैल निवासी सुरेंद्र पुत्र महेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

 

एक दिन के पुलिस रिमांड पर

इंस्पेक्टर प्रवीण ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयोग की ऑटो बरामद कर पुलिस टीम ने वारदात में शामिल इसकी साथी आरोपी महिलाओं के ठिकानों का पता लगा गिरफ्तार करने व चोरी किये रिम बरामद करने के लिए आरोपी राजा बाबू को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। थाना सेक्टर 13/17 में गत शुक्रवार को गांव बबैल निवासी सुरेंद्र पुत्र महेंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि उसके खेत में ट्रक के दो रिम चोरी हो गए। उसने सीसीटीवी कैमरा चैक किए तो एक ऑटो में अज्ञात चोर रिम लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। सुरेंद्र की शिकायत पर थाना सेक्टर 13-17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा

यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर

Connect With Us: Twitter Facebook