घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो वारदातों को खुलासा

0
168
Panipat News/The accused who carried out the theft incident in the houses arrested
Panipat News/The accused who carried out the theft incident in the houses arrested
  • चोरीशुदा सोने की 2 चेन, 2 जोड़ी टॉप्स, एक हार, एक मंगलसूत्र व चांदी की 4 अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, 4 जोड़ी चुटकी व 5 हजार रूपए बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : सीआईए थ्री की टीम ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को बीती देर साय मनाना मोड़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी से चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र दलबीर निवासी डिडवाड़ी समालखा पानीपत के रूप में हुई। बुधवार देर साय सीआईए थ्री की टीम गश्त के दौरान चौटाला रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की सदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड मनाना मोड़ पर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दीपक पुत्र दलबीर निवासी डिडवाड़ी समालखा पानीपत के रूप में बताई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने गांव पावटी में 3 अप्रैल को दिन के समय एक मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जैवरात व नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया। वारदात बारे थाना समालखा में सुदेश पत्नी रणजीत निवासी पावटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

संदूक व अलमारी का भी ताला टूटा मिला

थाना समालखा में सुदेश पत्नी रणजीत निवासी पावटी ने शिकायत देकर बताया था कि 3 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे वह घर पर ताला लगाकर आंगनवाड़ी में ड्यूटी पर गई थी। करीब 11 बजे वापिस आकर देखा घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो संदूक व अलमारी का भी ताला टूटा मिला। अलमारी में रखे 15 हजार रूपए, सोने के दो कड़े, दो चेन, एक जोड़ी कानों के टॉप्स व चांदी की चार जोड़ी पाजेब, चार अंगुठी व चार जोड़ी चुटकी नही मिली। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर उक्त नगदी व जैवरात चोरी कर ले गए। सुदेश की शिकायत पर थाना समालखा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

चोरी किये पैसो में कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक ने मकान से चोरी किये पैसो में कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात के अतिरिक्त गांव हड़ताड़ी में 6 अप्रैल को दिन के समय एक मकान से 50 हजार रूपए चोरी करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना इसराना में सुरेश पुत्र अमर सिंह निवासी हड़ताड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी दीपक के कब्जे से चोरीशुदा सोने की 2 चेन, 2 जोड़ी टॉप्स, एक हार, एक मंगलसूत्र व चांदी की 4 अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, 4 जोड़ी चुटकी व 5 हजार रूपए बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

दीपक का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया आरोपी दीपक का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी के खिलाफ चोरी की वारदातों के संबंध में पहले भी जिला के विभिन्न थानों में 7 मामले दर्ज है। आरोपी दीपक उक्त मामलों में गिरफ्तार होकर पानीपत जेल में बंद था और करीब 25 दिन पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था। आरोपी ने बाहर आते ही फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।