- अवैध देसी पिस्तौल व 9 जिंदा कारतूस बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर गांव मच्छरौली के नजदीक 24 मार्च की सायं करनाल निवासी महेश से गन पॉइंट पर कार लूटने वाले एक आरोपी को बीती देर साय एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस की टीम ने अवैध देसी पिस्तौल व 9 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र महेंद्र निवासी खेड़ी गुज्जर गन्नौर सोनीपत के रूप में हुई।
मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को किया काबू
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस के मार्गदर्शन कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। पुलिस टीम को सोमवार देर सायं पट्टीकल्याणा महावटी मोड़ पर एक युवक के सदिग्ध रूप से घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल व 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
आरोपी सन्नी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने पूछताछ की तो आरोपी युवक ने अपनी पहचान सन्नी पुत्र महेंद्र निवासी खेड़ी गुज्जर गन्नौर सोनीपत के रूप में बताते हुए अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 24 मार्च की सायं समालखा के नजदीक जीटी रोड पर कार सवार एक युवक से गन पॉइंट पर कार छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे कार किया। वारदात बारे थाना समालखा में महेश निवासी करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी सन्नी से पूछताछ में खुलासा हुआ लूट की किसी अन्य बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर गन पॉइंट पर कार छीनने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। गहनता से पूछताछ करने, लूटी गई कार बरामद करने एवं वारदात में संलिप्त फरार इसके साथी आरोपी के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी सन्नी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
मैग्ना कार से घरौंडा शादी में आया था पीड़ित महेश शर्मा
थाना समालखा में महेश शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी इब्राहिम मंडी करनाल ने शिकायत देकर बताया था कि 24 मार्च को वह अपनी मैग्ना कार से घरौंडा शादी में आया था। वहां से समालखा में गांव माच्छरौली के पास गाबा ओवरसीज के नजदीक पत्नी से मिलने के लिए आया था। जीटी रोड की सर्विस लाईन पर पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी को खड़ी कर पत्नी का इंतजार कर रहा था। तभी सामने से पानीपत की और से दो अज्ञात लड़के पैदल पैदल गाड़ी के पास आए और उन्होंने गाड़ी का शीशा खटखटाया। उसने दरवाजा खोला तो दोनों लड़कों ने पिस्तौल तान दी वह डर के मारे गाड़ी से नीचे उतर गया। दोनों आरोपी युवकों ने उसको गाड़ी में बैठा लिया और गन प्वाइंट पर मारपीट की। आरोपियों ने गन्नौर से पहले यूटर्न लेकर उसको उतार दिया और गाड़ी लूटकर फरार हो गए। महेश की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।