बाइक लोन कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मैनेजर व बाइक खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
351
Panipat News/The accused manager and the accused who bought the bike arrested in the case of fraud from the bike loan company
Panipat News/The accused manager and the accused who bought the bike arrested in the case of fraud from the bike loan company
  • कंपनी से धोखाधड़ी कर बेची गई 5 बाइक
  • फर्जी एनओसी तैयार करने में प्रयोग की किया 1 लेपटाप, 1 प्रिंटर, कंपनी की 1 फर्जी मोहर व 55 हजार रुपए बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड पर हाइव होटल के पास स्थित अप मनी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से धोखाधड़ी करने के मामले में कंपनी के मैनेजर आरोपी नितिन नागपाल को एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर उससे बाइक खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बाइक खरीदने वाले आरोपी की पहचान राजेश पुत्र रामफल निवासी डिकाडला समालखा के रूप में हुई। एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया थाना शहर में 11 अक्तूबर को करनदीप सिंह पुत्र बलविंद्र निवासी मानसा पंजाब ने शिकायत देकर बताया था कि वह अप मनी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात है।

बाइकों को अन्य साथियों के साथ मिलकर आगे बेच दिया

पानीपत में कंपनी की हाइव होटल के पास एक ब्रांच है। मेन ब्रांच पंजाब के लुधियाना में है। कंपनी वाहनों का लोन करती है। पानीपत ब्रांच में नितिन नागपाल निवासी एनएचबीसी बतौर मैनेजर के पद पर कार्य करता था। नितिन ने ग्राहकों की मोटर साइकिल का लोन कर ग्राहक द्वारा किस्त ना भरने पर बाइक वापिस मंगवाकर कंपनी से धोखाधड़ी करते हुए कई बाइकों को अन्य साथियों के साथ मिलकर आगे बेच दिया। आरोपी ने कई ग्राहकों को फर्जी एनओसी भी बनाकर दी है। करनदीप सिंह की शिकायत पर नितिन नागपाल के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।

उक्त बाइकों की फर्जी एनओसी भी बनाकर दी है

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार मामले की जांच एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम कर रही थी। पुलिस टीम ने गत 14 अक्तूबर को आरोपी नितिन नागपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने कंपनी से धोखाधड़ी कर बाइक बेचने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी को न्यायालय से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ कि वह लोन पर दी गई बाइक को ग्राहक द्वारा किश्त ना भरने पर बाइक को उठवा लेता। उक्त बाइक को कंपनी में जमा ना करवा समालखा में डिकाडला निवासी राजेश पुत्र रामफल से मिलीभगत कर उसको 35 से 40 हजार रुपए में बेच देता था। उसने अब तक ऐसी 5 बाइक राजेश को बेची है, साथ ही उक्त बाइकों की फर्जी एनओसी भी बनाकर दी है।

आरोपी राजेश को समालखा से गिरफ्तार किया गया

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया रविवार को आरोपी नितिन की निशादनेही पर दबिश दे आरोपी राजेश को समालखा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश समालखा में ऑफिस खोलकर बाइक सेल प्रचेज का काम करता है। कंपनी से धोखाधड़ी कर बेची गई 5 बाइक, फर्जी एनओसी तैयार करने में प्रयोग की किया 1 लेपटाप, 1 प्रिंटर, कंपनी की 1 फर्जी मोहर व 55 हजार रुपए दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।