आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

पानीपत। थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत गांव डूमियाना अड्डे पर गत अगस्त में युवक को चाकू गोदकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को उरलाना चौकी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र पुत्र राज सिंह निवासी जीतगढ़ पानीपत के रूप में हुई। थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया थाना मतलौडा की उरलाना कला चौकी में अदियाना निवासी सचिन पुत्र जगबीर ने शिकायत देकर बताया था कि 15 अगस्त की सायं करीब 5:30 बजे वह गांव डूमियाना अड्डे पर अपने साथी दीपक निवासी पडाना जीन्द, रिंकू निवासी अटावला व रिंकू की मौसी के लड़के के साथ बैठा हुआ था।

 

धर्मेंद्र ने दीपक के पेट में चाकू गोद दिया

इसी दौरान वहा पर धर्मेंद्र निवासी जीतगढ़ बाइक पर सवार होकर आया। धमेंद्र की बाइक रूकते ही रिंकू ने उसको बताया कि धर्मेंद्र के साथ उसकी कहासूनी चल रही है। धर्मेंद्र रिंकू की तरफ आया और दोनों के बीच कहा सूनी हो गई। दीपक बीच बचाव करने के लिए गया तो आरोपी धर्मेंद्र ने दीपक के पेट में चाकू गोद दिया। आरोपी ने धमकी दी की आज तो छोड़ दिया है आगे कभी सामने आए तो जान से मार देगा। आरोपी बाद में बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। घायल दीपक को वह इलाज के लिए तुरंत पीजीआई खानपुर लेकर गए और वहा भर्ती करवाया। शिकायत पर थाना मतलौडा में आरोपी धर्मेद्र के खिलाफ जानलेवा हमला करने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकानें बदल कर रह रहा था

इंस्पेक्टर सुनील ने बताया फरार आरोपी धर्मेद्र की धरपकड़ के लिए उरलाना चौकी पुलिस की टीम उसके संभावित ठीकानों पर दबिस दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकानें बदल कर रह रहा था। वीरवार साय उरलाना चौकी की टीम को आरोपी धर्मेंद्र के गांव उरलाना कला अड्डे पर घूमने बारे सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात में प्रयोग किया चाकू व बाइक बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी धर्मेद्र को आज न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

 

 

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार