पानीपत। शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हरिप्रकाश पुत्र उत्तम सिंह निवासी अयोध्या कुंज कॉलोनी धोलपुर राजस्थान के रूप में हुई। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया उनकी टीम ने 10 जून को समालखा के नजदीक जीटी रोड पर नाकाबंदी कर अवैध देसी शराब से भरे कैंटर सहित आरोपी चालक प्रदीप पुत्र नरेंद्र निवासी लाखन माजरा रोहतक को गिरफ्तार किया था।
अवैध देशी शराब की 1178 पेटी बरामद हुई थी
कैंटर से अवैध देशी शराब की 1178 पेटी बरामद हुई थी। बरामद शराब की करीब 10 लाख रुपए कीमत बताई गई थी। थाना समालखा में आरोपी प्रदीप के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शराब तस्करी में शामिल आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप को न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर सख्ती से पुछताछ की तो आरोपी ने बताया था कि हिसार के गांव बड़ छप्पर निवासी सुशील पुत्र सत्यवान ने करनाल एल वन से कैंटर में शराब लोड करवा कर नमस्ते चौक पर कैंटर उसको दिया था। अवैध शराब तस्करी के लिए गुरूग्राम लेकर जानी थी। सुशील कार में कैंटर के आगे-आगे चल रहा था। इसकी ऐवज में सुशील से उसको 20 हजार रुपए मिलने थे।
अवैध शराब को गुरूग्राम में तस्करी के लिए लेकर जा रहा था आरोपी सुशील
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी प्रदीप को रिमांड अवधी पूरी होने पर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद सीआईए-टू पुलिस की टीम ने आरोपी सुशील के संभावित ठीकानों पर दबिश देते हुए 20 जून को आरोपी को समालखा मंडी से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को न्यायालय से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर सख्ती से पुछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ था की उक्त शराब करनाल में एल वन से मैनेजर हरिप्रकाश निवासी अयोध्या कुंज कॉलोनी धोलपुर राजस्थान ने कैंटर में लोड करवाई थी। आरोपी सुशील अवैध शराब को गुरूग्राम में तस्करी के लिए लेकर जा रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी हरि प्रकाश गिरफ्तार किया
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी सुशील को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद शराब तस्करी में संलिप्त आरोपी हरि प्रकाश पुत्र उत्तम सिंह निवासी अयोध्या कुंज कॉलोनी धोलपुर राजस्थान को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए-टू पुलिस की टीम आरोपी के संभावित ठीकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस टीम को सोमवार सायं आरोपी हरि प्रकाश के अनाज मंडी पानीपत के पास घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। गहनता से पुछताछ करने के बाद आरोपी हरि प्रकाश को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।