आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-वन पुलिस की टीम ने गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी आरोपी सप्लायर को बलजीत नगर नाका से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र जगदीश निवासी गोला खेड़ा बापौली पानीपत के रूप में हुई। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया उनकी टीम ने बीते शुक्रवार को गश्त के दौराना मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए चौटाल रोड पर सेक्टर 29 कट के पास नाकाबंदी कर टाटा नेक्सन कार से 98 किलो गांजा (मादक पदार्थ) सहित नशा तस्कर आरोपी तेजबीर पुत्र चंदू राम निवासी गोला खेड़ा बापौली को गिरफ्तार किया था।

बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रूपए कीमत

बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रूपए कीमत बताई जा रही थी। आरोपी तेजबीर के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने उक्त गांजा अपने साथी गांव निवासी विक्रम पुत्र जगदीश के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश से खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया नशा तस्करी में संलिप्त फरार इसके साथी आरोपी विक्रम को गिरफ्तार करने के लिए व नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी तेजबीर को न्यायालय से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर फरार आरोपी विक्रम को बुधवार देर सायं बलजीत नगर नाका के पास से गिरफ्तार किया।

विशाखापट्टनम से कम कीमत पर खरीद कर लाए थे

पूछताछ में दोनों आरोपियों से खुलासा हुआ कि गांजा को गांव गोला खेड़ा व आस पास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से कम कीमत पर खरीद कर लाए थे। 22 जुलाई को दोनों आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा खरीदकर आ रहे थे तब आरोपी विक्रम रास्ते के जरूरी काम होने की बात कहते हुए सोनीपत राई के पास कार से उतर गया था। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया आरोपी विक्रम के साथ ही रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी तेजबीर को भी आज न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी तेजबीर को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी विक्रम को पुलिस रिमांड पर लिया गया।