Panipat News : हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के साथ 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का सोमवार को हुआ शुभारंभ

0
168
The 3-day district level Geeta Mahotsav started on Monday with Havan Yagya and chanting of mantras.
  • गीता में जीवन जीने का सार: पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज

(Panipat News) पानीपत। जिला प्रशासन और सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सौजन्य से स्थानीय शिवाजी के प्रांगण में सोमवार को हवन एवं मंत्रोच्चारण के साथ 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। गीता महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए ऐतिहासिक अवसर है।

हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र की भूमि पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था

इस सुंदर और भव्य आयोजन में पहुंचे लोगों को उन्होंने बधाईयां व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता जयंती महोत्सव के इस ऐतिहासिक अवसर को भुलाया नहीं जा सकता। हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र की भूमि पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। यह गीता ज्ञान उस वक्त जितना उपयोगी था, आज भी उतना ही उपयोगी है। उन्होंने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

शुगर मिल के प्रबंध निदेशक मनदीप कुमार ने ने कहा कि गीता महोत्सव उस वक्त जितना उपयोगी था, आज भी उतना ही उपयोगी है। गीता का यह संदेश युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। गीता महोत्सव न केवल कुरुक्षेत्र की भूमि पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर भी मनाया जा रहा है।

उन्होंने जिला स्तरीय गीता महोत्सव में पहुंचे लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मनदीप कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज का बुके देकर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील बस्ताडा, समाजसेवी अनिल मदान, कृष्ण कृपा सेवा समिति से प्रधान चंद्रशेखर शर्मा, रविंद्र सैनी, एपीआरओ दीपक पाराशर भी उपस्थित रहे। मंगलवार को गीता जयंती के दूसरे दिन स्थानीय सनातन धर्म मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा और 2:00 बजे स्थानीय सनातन धर्म मंदिर से भव्य यात्रा भी निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh News : जीडीए वीसी ने जोनल डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की