सर्व हितैषी बजट लाने के लिए प्रधान मंत्री मोदी तथा वित मंत्री का किया धन्यवाद 

0
194
Panipat News/Thanked Prime Minister Modi and Finance Minister for bringing an all-friendly budget
Panipat News/Thanked Prime Minister Modi and Finance Minister for bringing an all-friendly budget
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रधान मंत्री मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने सर्व हितैषी बजट पेश किया। हमें बजट की लोक कल्याणकारी घोषणाओं को लोगों के मध्य जाकर उनको अवगत करना चाहिए। ये बात जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने सर्व हितैषी, विकास शील तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने वाला बजट लाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण का धन्यवाद करने पहुंचे समाज के कई संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल को सम्बोधित करते हुए कहे। भाजपा ववसायिक प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक विवेक कत्याल ने कहा की एमएसएमई की जब्त राशि 95 प्रतिशत वापिस करने की घोषणा स्वागत योग्य है। किसान मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष महावीर सिंह दहिया ने कहा कि वैकल्पिक उर्वरक की पीएम प्रणाम योजना के तहत 500 गोबर संयंत्र लगाने को घोषणा से किसानों में उत्साह है।

महिला सम्मान पत्र की घोषणा स्वागत योग्य

उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के लिए 20 हजार करोड़ रखना बड़ी बात है। भाजपा व्यापर प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक महेश नारंग ने कहा  संस्थाओं के लिए कॉमन आईडी पैन नंबर की घोषणा बहुत बढ़िया है। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष इंदु कुकरेजा ने कहा की महिला सम्मान पत्र की घोषणा स्वागत योग्य है। भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक सुरेश गुप्ता ने कहा की ये बजट देश की आर्थिकी को प्रगति के रहा पर ले जाने वाला है। भाजपा ज़िला मिडिया प्रमुख ईश कुमार राणा ने कहा की इस बजट से देश को आत्मनिर्भर बनाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा ज़िला मिडिया प्रमुख ईश कुमार राणा, व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला सह संयोजक राजेश वर्मा मोजूद रहे।