Panipat News : ठाकुर जी की नगर परिक्रमा निकाली गई

0
100
Thakur ji's city parikrama was taken out

(Panipat News) पानीपत। गणेश मंदिर सेवा समिति भाटिया कॉलोनी द्वारा ठाकुर जी की नगर परिक्रमा निकाली गई। यह नगर परिक्रमा भाटिया कॉलोनी से होकर नारायण सिंह पार्क मॉडल टाउन में निकाली गई कार्तिक का अंतिम दिन भी है गुरु पर्व भी है और आज देव दीपावली भी है और गंगा स्नान भी आज ही के दिन है। इसी उपलक्ष्य में ठाकुर जी को नगर भ्रमण करवाया गया, क्योंकि जब ठाकुर जी नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं तो ठाकुर जी का आशीर्वाद सभी शहर वासियों पर भरपूर बरसता है।

गणेश मंदिर सेवा समिति के प्रधान बलदेव गांधी और महासचिव हरीश बंसल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सवेरे सवेरे के टाइम ठाकुर जी को घर-घर परिक्रमा करवाई जा रही है और ठाकुर जी को जो अपने घर बुलाता है। ठाकुर जी की कृपा उन पर बरसती हैं सभी लोग नाश्ते गाते हुए भजन गाते हुए नृत्य करते हुए घर-घर जाते हैं। इस अवसर पर अशोक गुंबर, सतीश फुटेला, गुलशन धमीजा, सुभाष कक्कड़, अशोक जख्मी, गुलशन तमीजा, बिट्टू, सुदेश बंसल, रेखा, तान्या, आशु गांधी, मोंटू ठकराल, दीपू, कमलेश, राज, उमा इत्यादि मौजूद रहे।