जिला कारागार पानीपत में फास्टफूड प्रशिक्षण का दस दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

0
327
Panipat News/Ten day camp of fast food training started in District Jail Panipat
Panipat News/Ten day camp of fast food training started in District Jail Panipat

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। जिला कारागार पानीपत व पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला कारागार पानीपत में जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिवाह पानीपत द्वारा फ़ास्ट फ़ूड ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि जिला और सत्र न्यायाधीश मनीषा बत्रा द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पानीपत जिला कारागार के 35 कैदियों व बंदियों को फ़ास्ट फ़ूड बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि जिला और सत्र न्यायाधीश मनीषा बत्रा ने कहा कि वर्तमान दौर में स्वरोजगार योजनाएं ही सब को रोजगार देने का एकमात्र साधन है। इसी के दृष्टिगत कैदियो व बंदियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

नकारात्मक माहौल के प्रभाव से दूर करने के लिए वोकेशनल कोर्स से जोड़ा जा रहा है

उन्होंने कहा कि अक्सर कई कैदी जीवन में किसी गलती के चलते जेल में पहुंच जाते हैं। ऐसे में उन्हें अपराध की दलदल से बचाने व नकारात्मक माहौल के प्रभाव से दूर करने के लिए उन्हें वोकेशनल कोर्स से जोड़ा जा रहा है। कैदी कारागार से बाहर जाने के बाद बेहतर जीवन जी सकें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित शर्मा ने कहा की प्रशिक्षण लेने के बाद जिला जेल से निकलने वाले कैदी बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे। कारागार में कैदियों को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में बहुत महत्वाकांक्षी कोर्स शुरू किया गया है । जिसके तहत अब कैदियों को फ़ास्ट फ़ूड प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह कारागार से बाहर जाकर नए जीवन की शुरुआत कर सकें।

 

 

 

Panipat News/Ten day camp of fast food training started in District Jail Panipat
Panipat News/Ten day camp of fast food training started in District Jail Panipat

 

अगस्त से वोकेशनल कोर्स शुरू होंगे

अधीक्षक जिला कारागार देवी दयाल दयाल ने कहा कि जेल में अगले माह अगस्त से वोकेशनल कोर्स शुरू होंगे। इन कोर्सों में कैदियों की रूचि अनुसार उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि जिला जेल में 11500  से ज्यादा बंदी व कैदी हैं। कैदियों व बंदियों को जेल से बाहर जाने के बाद स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए कारागार में कई तरह के शैक्षणिक व वोकेशनल कोर्स शुरू होंगे। इस कड़ी में अब कारागार में कोर्स के तहत पलम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक का परीक्षण संस्थान आगे आया है। राज्य निदेशक प्रदीप कुमार गंभीर ने कहा कि इस संस्थान में 61 प्रकार के प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं यही नहीं प्रशिक्षणार्थियों को रहने और खाने की व्यवस्था भी  निशुल्क दी जाती है ताकि सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जा सके।

 

18 से 45 वर्ष का युवक या युवक्ति निशुल्क परीक्षण ले सकता है

अग्रणी बैंक प्रबंधक तुला राम ने कहा कि बेरोजगारी का एक बड़ा कारण लोगों की अकुशलता अथवा हुनर का ज्ञान न होना भी है। ऐसे दौर में यह प्रशिक्षण संस्थान स्वरोजगार के माध्यम से बेरोजगारी मिटाने में मील का पत्थर साबित होगा यहां प्रदेश का कोई भी 18 से 45 वर्ष का युवक या युवक्ति निशुल्क परीक्षण ले सकता है। संस्थान के निदेशक नीरज मंडल ने कहा कि अनपढ़ ही नहीं उच्च शिक्षा प्राप्त नव युवकों के समक्ष भी बेरोजगारी की समस्या है। ऐसे समय में कक्षा दो से स्नातक पास लोगों को प्रशिक्षण देकर व स्वरोजगार स्थापित करवाकर सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कारागार की उप अधीक्षक गीता, सहायक राजकुमार कादियान, अनिल मलिक, गीता सहरावत, सुनीता भी मौजूद रही।