पानीपत। डॉ .एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में कक्षा दूसरी’ बी ‘के विद्यार्थियों ने ‘ दांतों की देखभाल’ विषय पर विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अपनी -अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के आयोजन में विंटी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन माही और जपतेग द्वारा किया गया। इसके उपरांत माही, जपतेग, नित्या, भाविका, शिवान्या तथा कनिश,ने अपने भाषणों में बताया कि किसी भी व्यक्ति के लिए अपने दांतों की अच्छी देखभाल करना उतना ही जरूरी है जितना कि अपने पूरे शरीर की देखभाल करना।
इसके उपरांत अविरा, राम्या, नीरव, श्रेयहित, राघव, यश, वृषांक, यशवी, जिया तथा शाइन ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया कि एक अगर दांतों की देखभाल न की जाए तो ये दर्द दे सकते हैं जो बहुत दर्दनाक हो सकता है। अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, मीरा मारवाह, अंजली दीवान एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया और दांतों को स्वस्थ रखने के लिए ब्रश करने की प्रक्रिया के बारे में बताया।