Panipat News कन्या महाविद्यालय में तीज महोत्सव तथा महाविद्यालय स्थापना दिवस मनाया

0
104
Panipat News Teej Mahotsav and College Foundation Day celebrated in Girls College
खरखौदा। कन्या महाविद्यालय में तीज महोत्सव तथा महाविद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शालू एवं  रिंकी  द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । इसके साथ-साथ छात्राओं  द्वारा हरियाणवी गीतों पर नृत्य किया गया तथा प्राध्यापिकाओं ने भी इस खुशी भरे माहौल में उनका साथ दिया। सभी ने झूलों पर झूल कर आनंद उठाया। डॉ दर्शना दहिया ने  छात्राओं को संबोधित कहा  कि हमारा देश त्यौहार एवं उत्सवों का देश है। सावन के महीने में मनाया जाने वाला हरियाली तीज भी उन्हीं में से एक है। चारों ओर हरियाली होने से प्रकृति की छटा देखते ही बनती है। महिलाएं गीत गाती हैं तथा पकवान बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा  कि 31 वर्ष पहले आज के ही दिन महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। 7केकेडी 1फोटो। झूला झूलकर तीज का त्यौहार मनाते शिक्षक व छात्राएं