Panipat News मोहित पब्लिक स्कूल में तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया

0
111
पानीपत। नूरवाला की मोती कालोनी स्थित मोहित पब्लिक स्कूल में तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पर्व के मौके पर बच्चों ने एक दूसरें को मेहंदी लगाई। साथ ही बच्चों ने झूला झूल कर तीज पर्व का लुफ्त उठाया। तीज पर्व के मौके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने बताया कि तीज का पर्व खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है। हम सभी को अपने पर्व के विषय में जाना चाहिए और खुशी के साथ पर्व मना कर जीवन को आनंदित करना चाहिए। स्कूल की अध्यक्षा किरण रानी ने सभी को तीज पर्व की बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मधुबाला, नितिन कुमार, अनुसुधा, शीतल, सोनिया, सरिता, सिमरन व ममता मौजूद रहे।