पानीपत। स्थानीय श्री गंगा धाम मंदिर में बड़े हर्षोल्लास के साथ तीज पर्व मनाया गया। ज्योतिषाचार्य पंडित निरंजन पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव के प्रिय सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है व कुआंरी और सुहागिन महिलाएं उपवास करती है। इसके साथ ही कुआंरी लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए के लिए यह व्रत रखती हैं, जबकि शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने व उनका आशीर्वाद पाने के लिए के लिए उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती हैं।
महिलाएं अपने गोद में ठाकुर जी को बिठाकर के झूले खुद लेती हैं
इसके साथ ही बृज भूमि में भगवान श्री कृष्ण जो प्रेम अवतार है, उनकी इस लीला माधुर्य में बृजवासी और पूरे देश में भगवान श्री राधा कृष्ण के झूले डाले जाते हैं। जिस पर भगवान श्री राधा कृष्ण एवं श्री शालिग्राम जी महाराज को बिराज कर उनको झूले दिए जाते हैं महिलाएं अपने गोद में ठाकुर जी को बिठाकर के झूले खुद लेती हैं बहनों को बेटियों को झूले पर बिठाकर के सम्मान पूर्वक उनको झूले दिए जाते हैं मल्हार गीत गाए जाते हैं बरसाने वाली के सुंदर गीत गाए जाते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप सेचित्रा गोयल, अनीता गोयल, सुनीता गोयल, कौशल्या पराशर, सुषमा भारद्वाज,अंजलि भारद्वाज, बबली, पूनम सैनी, सरिता सैनी, कविता गोयल, अंजू गेरा नविता आदि उपस्थित रहे।