टेक्‍नोवेशन में दिखाई प्रतिभा, सुरक्षा प्रोजेक्‍ट जीते

0
383
Panipat News/Technovation Organized by Piet IT Department
Panipat News/Technovation Organized by Piet IT Department
  • दस दिसंबर को स्‍पर्धा का ग्रैंड फि‍नाले, डेढ़ सौ से ज्‍यादा स्‍कूल पहुंचेंगे
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (समालखा)। आने वाले समय में ऐसे रोबोट आएंगे जो आपके घर की सुरक्षा करेंगे। ऐसे सॉफ्टवेयर होंगे, जो पहले ही बता देंगे कि कोई खतरा आने वाला है। इस तरह के प्रोजेक्‍ट दिखाए गए टेक्‍नोवेशन प्रोजेक्‍ट एग्‍जीबिशन में। सुरक्षा संबंधी प्रोजेक्‍ट पहले स्‍थान पर रहे। यह टेक्‍नोवेशन पाइट के आइटी विभाग की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया। हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की तीन-तीन टीमों को विजेता घोषित किया गया। अब ये टीमें दस दिसंबर को स्‍पर्धा के ग्रैंड फि‍नाले में भाग लेंगी। इसमें देशभर के डेढ़ सौ से ज्‍यादा स्‍कूल की टीमें भाग लेंगी।
पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि बीटेक, एमसीए, बीसीए के छात्र-छात्राओं ने टेक्‍नोवेशन में भाग लिया।

ऐसा रोबोट बनाया है, जिससे आपके घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ सकती है

छात्रों ने ऐसा रोबोट बनाया है, जिससे आपके घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ सकती है। आर्टिफि‍शल इंटेलीजेंस के माध्‍यम से बहुत सारे काम आसान हो सकते हैं। आने वाला समय एआइ का है, जो इसमें पारंगत हो जाएगा, वो निश्चित रूप से सफल होगा। रोबोट सर्विलांस व नेटवर्क सिक्‍योरिटी पर आधारित सॉफ्टवेयर एक्‍सपोइट कैट को पहला पुरस्‍कार दिया गया। निदेशक डॉ.शक्ति कुमार ने एमर्जिंग टेक्‍नॉलोजी के बारे में बताया। डॉ.शक्ति अरोड़ा ने प्रेरित किया। इस अवसर पर आइटी विभाग के एचओडी डॉ.मुकेश चावला के अलावा कोर्डिनेटर करुणा, उरविन्‍द्र कौर मौजूद रहीं। संदीप बिंद्रा, डॉ.अलंकृता, डॉ.राजेंद्र, डॉ.सुनील ढुल, विकास गोयल, डॉ.नेहा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी

ये भी पढ़ें : परोपकार से बढ़कर कोई धर्म और कर्म नहीं- रामकिशन शर्मा

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook