आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन की ओर से स्थानीय हाइव होटल में महिला दिवस के उपलक्ष्य में डिजिटल2023 का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन मोहित जग्गा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 की थीम है – “डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी”। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ मोना ने बताया कि आज के आधुनिक युग में महिलाओं के उत्थान के लिए उनका तकनीकी रूप से समृद्ध होना अति आवश्यक है। रश्मि अखोरी ने सबसे शपथ दिलवाई कि प्रत्येक कम से कम दो महिलाओं को कम्प्यूटर व तकनीक के प्रयोग से अवगत कराना है।
हम फ़ाउंडेशन की मुहिम में पूरी तरह साथ हैं : समीक्षा सेठी
प्रधान यश हुरिया ने बताया अब इस मिशन को देश और विश्व के हर एक नागरिक तक पहुंचाकर महिलाओं को अलग तरह से देखने का नजरिया दूर करने के लिए एक साथ आगे आना चाहिए, इसी से एक देश का सम्पूर्ण विकास संभव है। प्रिंसिपल समीक्षा सेठी ने बताया कि हम फ़ाउंडेशन की मुहिम में पूरी तरह साथ हैं। संगीता अरोरा ने सबको गेम्ज़ खिलाकर व गीतों से सबका मनोरंजन किया। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन मोहित जग्गा ने सबका धन्यवाद किया।इस अवसर पर मोहित जग्गा, डॉ कुंजल, संगीता अरोरा, ऐडवोकेट मनीषा, डॉ मोना, रश्मि अखोरी, प्रधान यश हुरिया, प्रिन्सिपल समीक्षा सेठी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा
यह भी पढ़ें : जानिए बालों में नींबू लगाने के फायदों के बारे में