Aaj Samaj (आज समाज),Teacher Pawan Jangra honored as Star Teacher,पानीपत : करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय जनभागीदारी सम्मेलन के दौरान शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मडलौडा के शिक्षक पवन जांगड़ा को स्टार टीचर के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान पानीपत जिले के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता और प्रगति के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। पवन जांगड़ा को उनके शिक्षण कौशल, समर्पण, और छात्रों के प्रति आकर्षण के लिए सम्मानित किया गया है। ये पानीपत जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला, मडलौडा में शिक्षक हैं। एफएलएन के आरपी के रूप में अध्यापकों को प्रशिक्षण भी दे रहें। जहाँ अन्य अध्यापक छुट्टियों का आनन्द ले रहे है ये प्रशिक्षण दे रहें है। इनका प्रयास शिक्षा क्षेत्र के स्तर में सुधार करना है।
- शिक्षा मंत्री हरियाणा ने जनभागीदारी सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम प्राइमरी अध्यापक हुए सम्मानित
इससे पहले भी जिला स्तर पर कई बार किया जा चुका है सम्मानित
शिक्षण में तकनीकी के प्रयोग एवं गतिविधियों से शिक्षण को सरल और रोचक बनाते है। इससे पहले भी इन्हें जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। बाल साहित्य में बालगीत के लिए तथा उत्कृष्ट केआरपी के रूप में भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। पवन जांगड़ा का कहना है कि यह सम्मान उन्हें कठिनाइयों का सामना करते हुए शिक्षण कार्यों को बेहतर ढंग से करने प्रेरित करता है और उनके उत्कृष्ट कार्य को विश्वास दिलाता है। इस अध्यापक की समर्पणशीलता, उत्कृष्टता और मेहनत ने उन्हें एक मानदंड बना दिया है और इनके छात्रों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायता की है। हम पवन जांगड़ा को उनके संगठन, प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद देते हैं और उनकी बढ़ती हुए प्रशंसा के लिए उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं। हमें गर्व है कि हमारे जिले में ऐसे उत्कृष्ट अध्यापक हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 17 June 2023 : धनु राशि के लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी पर बेवजह का आरोप न लगाएं
यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई