Panipat News थाना कलां के ब्रह्मशक्ति स्कूल में ‘शिक्षक-अभिभावक मिलन सभा’ का आयोजन

0
82
teacher-parent meeting

खरखौदा। थाना कलां के ब्रह्मशक्ति स्कूल में दूसरी यूनिट परीक्षा के उपरांत ‘शिक्षक-अभिभावक मिलन सभा’ का आयोजन किया गया। सभा में सभी छात्र अपने अभिभावको के साथ स्कूल में अपना परिणाम जानने के लिए आए। एन सी सी के छात्रों ने मुख्य द्वार पर आते ही सभी अभिभावकों को सैल्यूट किया। इसके उपरांत अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श किया करके अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। अभिभावको ने विद्यालय के अनुशासन व संस्कारिक शिक्षा की सराहना करते हुए  बच्चों के कमजोर पक्ष पर चर्चा की गई। भविष्य में उसके सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों के प्रदर्शन से सन्तुष्ट नजर आए । विद्यालय में आए सभी अभिभावकों को प्रसाद वितरित किया गया। सभा की समाप्ति पर प्राचार्य रामबीर सिंह ने सभी अध्यापकों के साथ मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की व पी. टी. एम. के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करवाने सम्बन्धित दिशा-निर्देश दिये गए। तीन केकेडी 1 फोटो। अभिभावकों से विचार विमर्श करते शिक्षक