आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब, वूमेन सेल और इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तीज का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ समय समय पर अलग अलग त्योहारों को भी अहमियत दी जाती है और उन्हें बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी के तहत हमारे महाविद्यालय में तीज का त्योहार मनाया गया और तंबोला एवं मेहंदी की गतिविधियां करवाई गई, जिसमें स्टाफ के सदस्यों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। तंबोला का संचालन प्रो.राजेश बाला और प्रो. रुहानी शर्मा ने किया।
तंबोला में प्रथम पुरस्कार डॉ सुनित शर्मा को मिला
तंबोला में प्रथम पुरस्कार वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा, द्वितीय पुरस्कार प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग और तृतीय पुरस्कार प्रो. रीना को मिला। इस अवसर पर वूमेन सेल की संयोजिका डॉ किरण मदान ने कहा कि भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुसार तीज का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। इस त्यौहार को हरितालिका तीज या कजली तीज भी कहते हैं। यह त्यौहार हिंदू महिलाओं का त्यौहार होता है, जिसे भारतीय परंपरा रीति-रिवाज के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
मंच संचालन प्रो.मनीत कौर ने किया
इस अवसर पर संस्कारशाला के संयोजक प्रो.अश्विनी गुप्ता ने कहा कि तीज का त्योहार भारतीय संस्कृति में बहुत ही प्रचलित है। तीज का त्योहार रंगीली संस्कृति की जान होता है हमारी परंपरा हमारे देश के हर प्रांत की अनूठी परंपरा में धड़कता हुआ नजर आता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की महिला शिक्षकगण ने मेहंदी भी लगवाई। मंच का संचालन प्रो.मनीत कौर ने किया। इस अवसर पर संस्कारशाला क्लब, वूमेन सेल और इको क्लब के स्टाफ के सदस्य और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खास क्यों हरियाली तीज
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ