आईबी कॉलेज में टैली सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ

0
288
Panipat News/Tally certificate course launched in IB College
Panipat News/Tally certificate course launched in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी कॉलेज पानीपत में टैली सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ आईबी कॉलेज पानीपत में शुक्रवार को कॉमर्स डिपार्टमेंट के द्वारा टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर ऑफलाइन एक महीने का टैली सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया। इस अवसर पर टैली सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के प्रतियोगिओं को वातावरण में शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त पाठ्यक्रमों की भी आवश्यकता है। इन कोर्सों से विद्यार्थियों की दक्षता और क्षमता में वृद्धि होती है और भविष्य में रोजगार केसाधन भी उपलब्ध होते हैं।

टैली सॉफ्टवेयर का कोर्स एक रोजगारपरक कोर्स

इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि वाणिज्य विभाग अपने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्सेज आयोजित करता रहता है, ताकि आप सभी का सर्वांगीण विकास हो सके। टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दीपांशु ग्रोवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड टैली सॉफ्टवेयर का कोर्स एक रोजगारपरक कोर्स है। इस सर्टिफिकेट कोर्स में आपको मेंटेंनिंग चार्ट अकाउंटिंग, स्टॉक कीपिंग, एमआईएस रिपोर्ट, जीएसटी और ऑर्डर प्रोसेसिंग आदि के बारे में सिखाया जाएगा। इस कोर्स को करने के बाद आप लेखांकन से संबंधी सभी प्रोसेस सीख जाएंगे।

जो समय का सही सदुपयोग करता है, उसी को जीवन में सफलता मिलती है

मंच का संचालन प्रोफेसर पूजा डूडेजा ने किया। अंत में कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अजय पाल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया तथा सभी विद्यार्थियों को इस सर्टिफिकेट कोर्स में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीवन में सभी को एक जैसा ही समय मिलता है और जो समय का सही सदुपयोग करता है, उसी को जीवन में सफलता मिलती है। कोर्स को शुरू करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली टीम के सदस्यों प्रो. सुखजिंदर सिंह, प्रो. पूजा डूडेजा और प्रो. रितिका जताना को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रो. अजय पालसिंह, प्रो. माधवी, प्रो. पूजा डूडेजा, प्रो.रितिका, प्रो. आँचल, प्रो. करुणा, प्रो. पूजा बत्रा, प्रो. जागृति, प्रो. रुचिका आदि उपस्थित रहे।