Talent Hunt at Dr. MKK Arya Model School : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन

0
340
Panipat News/Talent Hunt at Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Talent Hunt at Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Talent Hunt at Dr. MKK Arya Model School, पानीपत : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में बुधवार को टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली व दूसरी के सभी  विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को 1 मिनट 30 सेकंड का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में नृत्य, संगीत व वादक यंत्र तीनों प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। टैलेंट हंट कार्यक्रम में पहले दिन पहली, दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य व वादक यंत्र प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। टैलेंट हंट प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण नृत्य प्रतियोगिता थी। जो लोक नृत्यों पर केंद्रित थी।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा

संगीत वादन 
कृषा पहली बी ,नव्या दूसरी ए (प्रथम स्थान)
इशनूर पहली बी, स्वरा दूसरी ए(द्वितीय स्थान)
शनाया दूसरी बाई (तृतीय स्थान)
नृत्य कला
आरोही, रुही पहली बी, अंशिका दूसरी बी आरोही दूसरी सी (प्रथम स्थान)
इशनूर पहली बी, धुव पहली सी, सिया दूसरी ए, सावी दूसरी सी (द्वितीय स्थान)
राघव पहली ए, कृष्णम पहली सी, इमरत दूसरी बी, लक्षिता दूसरी ए (तृतीय स्थान)

गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

इसके उपरांत प्रधानाचार्य मधुप परासर, मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि छात्र दुबारा उसी सहभागिता व आत्मविश्वास से उन्नति के पथ पर अग्रसर होते रहें। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएंँ देते हुए भविष्य में प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : Imran Khan Case: पीटीआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में थमी नहीं हिंसा, इस्लामाद में रेड अलर्ट, पंजाब में सेना तैनात

यह भी पढ़ें : IMD Alert: ‘मोचा’ 11 मई से होगा एक्टिव, 12 को हो सकता है यह ज्यादा खतरनाक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook