Talent Hunt : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन

0
215
Panipat News/Talent Hunt at Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Talent Hunt at Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Talent Hunt ,पानीपत : डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में मंगलवार को टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए विद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को 1 मिनट 30 सेकंड का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में नृत्य, संगीत व वादक यंत्र तीनों प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। टैलेंट हंट प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण नृत्य प्रतियोगिता थी, जो लोक नृत्यों पर केंद्रित थी।

इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा

संगीत वादन में कक्षा थर्ड डी से अवनी, जानवी प्रथम स्थान पर, तेजस, हार्दिक थर्ड डी, तनीषी थर्ड बी द्वितीय स्थान पर और तरनजोत थर्ड सी शिवांश तीसरी बी तृतीय स्थान पर रहे।वहीं नृत्य कला में अवनी थर्ड डी, अभिनव थर्ड सी प्रथम स्थान पर तेजस थर्ड सी, रिशिता थर्ड डी, प्रियांशी थर्ड डी द्वितीय स्थान पर, तनिषि थर्ड बी, कृतिका थर्ड ए तृतीय स्थान पर रहे।

गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

इसके उपरांत प्रधानाचार्य मधुप परासर, मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि छात्र दोबारा उसी सहभागिता व आत्मविश्वास से उन्नति के पथ पर अग्रसर होते रहें। उन्होंने सभी छात्रों को उनकी प्रतिभागी भावना की शुभकामनाएंँ देते हुए भविष्य में प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।