Talent Honors At Piet : पाइट में कल प्रतिभा सम्मान, शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित, कराएं रजिस्ट्रेशन : राकेश तायल

0
289
Panipat News-Talent Honors At Piet
पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल

Aaj Samaj (आज समाज),Talent Honors At Piet, पानीपत : 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर 24 जून को सम्मानित करेंगे। आइओसीएल पानीपत रिफाइनरी के ईडी एमएल डहरिया भी बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे। यह समारोह पाइट कॉलेज में सुबह दस बजे होगा। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि पानीपत, करनाल, सोनीपत सहित आसपास के जिलों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह किया जाता है।

 

छात्र-छात्राओं को टयूशन फीस पर सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी

इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं की जहां करियर काउंसलिंग की जाती है, वहीं उन्हें स्कॉलरशिप का भी अवसर मिलता है। पाइट के सचिव सुरेश तायल ने बताया कि जिले में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को टयूशन फीस पर सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कूल के टॉपर 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले को 75 प्रतिशत, 90 से 95 प्रतिशत अंक लाने वाले को टयूशन फीस पर 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी। 75 प्रतिशत अंक वाले छात्र-छात्राओं को पांच हजार रुपये तक स्कॉलरशिप मिलेगी। रजिस्‍ट्रेशन के लिए पाइट की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा 8607500975 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook