आजादी की 75वी वर्षगांठ के शुभावसर पर गौरव तिरंगा यात्रा निकालना सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात : ओमवीर सिंह पंवार

0
328
Panipat News/Taking out the tricolor yatra is a matter of pride for all the countrymen: Omvir Singh Pawar
Panipat News/Taking out the tricolor yatra is a matter of pride for all the countrymen: Omvir Singh Pawar

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हरियाणा कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य बहन कुमारी शैलजा के साथ हरियाणा कांग्रेस के निर्देशानुसार आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली जसबीर कॉलोनी के दुर्गा काली मंदिर से शुरू होकर आस पास की पांच कॉलोनियों धमीजा कॉलोनी, जावा कॉलोनी की गरीब बस्तियों होते हुए हरि सिंह चौक पर यात्रा का समापन किया।

 

 

Panipat News/Taking out the tricolor yatra is a matter of pride for all the countrymen: Omvir Singh Pawar
Panipat News/Taking out the tricolor yatra is a matter of pride for all the countrymen: Omvir Singh Pawar

वीर सपूतों ने अपने प्राणों की जो आहुति दी है हम उसको कभी भुला नहीं सकते

गौरव तिंरगा यात्रा में गरीब बस्तियों व कॉलोनियो में निवास करने वाले महिलाओं व पुरुषों के साथ मिलकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर गौरव तिरंगा यात्रा निकाली गई। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कहा गौरव तिरंगा यात्रा निकलना हम सब देशवासियों के लिए गर्व की बात है क्योंकि तिरंगा हमारी शान है तिरंगा हमारे देश की पहचान है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने तिरंगे के लिए अपने प्राणों की जो आहुति दी है हम उसको कभी भुला नहीं सकते है।

 

Panipat News/Taking out the tricolor yatra is a matter of pride for all the countrymen: Omvir Singh Pawar
Panipat News/Taking out the tricolor yatra is a matter of pride for all the countrymen: Omvir Singh Pawar

 

हम तिरंगे के लिए जिए व मरेंगे

कांग्रेस के नेताओ ने तो देश की आजादी के पहले ही तिरंगे को अपनी आन बान शान मानते हुए तिंरगे को तब से फहराना शुरू कर दिया था, जब तिरंगा फहराने पर अंग्रेजों द्वारा कोड़े मारे जाते थे व गोली भी मार दी जाती थी। इसलिए तिंरगा हमारे दिलों में रहता है हम तिरंगे के लिए जिए व मरेंगे। पंवार ने कहा कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे आजादी की 75वी वर्षगांठ पर आजादी गौरव तिंरगा यात्रा 7 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के जश्न मनाते हुए आजादी गौरव यात्रा निकल रही है। इस अवसर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव गुलशन मल्होत्रा, गौरव सहगल, धर्मवीर सैनी, मीरा, गोपाल, शिखा, सहगल आदि सहित सैंकड़ों संख्या में कालोनीवासी मौजूद रहे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर

ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक

ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

Connect With Us: Twitter Facebook