आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : उपायुक्त सुशील सारवान ने वीरवार को लघु सचिवालय मेें अधिकारियों के बैठक लेते हुए कहा कि जिले से नशे का नामो निशान मिटाना हमारी प्राथमिकता है इसमें वे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों का निर्देश देते हुए कहा कि इस बारे मुख्य सचिव की ओर से विडियो कांफ्रेस के माध्यम से भी निर्देश दिए जा चुके है कि इस पर कड़ा संज्ञान लिया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी टैक्सी स्टैंड पर उन टैक्सी ड्राइवरों पर भी निगरानी रखे जो संदिग्ध हैं।
नशे को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाएं
उपायुक्त ने एसडीएम के नेतृत्व में नशा मुक्ति केंद्रों के निरिक्षण करने के भी निर्देश दिए और कहा कि वे उन स्थानों का चयन करें जहां पर नशे की सम्भावना है। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कांफ्रेंस के माध्यम से कहा है कि महिने में अधिकारी जिला स्तर पर बैठक लेकर नशे को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाएं। इसमें वे ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी वर्करों की भी डयूटी लगाकर पता लगाने का प्रयास करें कि गांव में कितने युवा किन-किन नशों के साथ जुड़े हुए हैं। इस मौके पर नगराधीश राजेश सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत चौधरी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र हुड्डा इत्यादि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने नदियों में प्रदूषण का मामला उठाया
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook